नीमचI जिले के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धामनिया में गुरूवार शाम एक 28 वर्षीय महिला कुवे में गिर गईं,घटना की सुचना परिजनों ने पुलिस को दीI और महिला को कुवे से बाहर निकाला गया,महिला को जिला चिकित्सालय लाया गयाI जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं,मामले में सरवानिया पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पीएम करवाया हैI एएसआई शंभू सिंह चौहान ने बताया की मृतका का नाम पार्वतीबाई पति दशरथ जाती रावत मीणा निवासी अरनोदा उम्र 28 हैं,पुलिस कर्मी शंभू सिंह ने बताया की महिला बीते कुछ समय से अपने मायके धामनिया में रह रही थीI फिलहाल अब सरवानिया पुलिस इस बात की जांच कर रही है,की पार्वती बाई की किन परिस्थितियों में कुवे में गिरने से मौत हुई हैंI