नीमचI शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली पहूच मार्ग पर छोटी पुलिया के समीप बनी एक झोपडी के बाहर लाश फैलने से शुक्रवार रात सनसनी फ़ैल गई,दरअसल वहा से गुजरने वाले लोगो को काफी बदबू आ रही थीइI जिसके बाद उन्होंने कैंट पुलिस को सुचना दी,और मौके पर टीआई अजय सारवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचेI जहा पुलिस को झोपडी के बाहर एक लाश मिली,पुलिस ने तत्काल नपा का शव वाहन मंगवा कर शव को जिला चिकित्सालय पहुचाया हैI बताया जा रहा है की लाश दो-तिन दिन पुरानी है,और मृतक की उम्र करीब 35से 40 वर्ष के बिच की है,मृतक ग्वालटोली का रहने वाला बताया जा रहा हैI हालाँकि खबर लिखे जाने तक मृतक का नाम वास्तविक पता और उसके मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया थाI