नीमचI जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कालियाखेडी गाँव से सटे हरकियाखाल डेम में दलवादा के तीन बच्चे शाम को नहाने गए थे,जिनमे से दो तो बाहर लौट आए थेI लेकिन एक बच्चे को मगरमच्छ के द्वारा खिंच ले जाने की बात सामने आई थी, और घटना की सुचना पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की थीI देर रात तक मासुम को ढूंढने का प्रयास किया गया,लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला हैंI शाम को डेम पर प्लाटून कमांडर पुष्पा पंवार एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानो को लेकर मौके पर पहुची,लेकिन अंधेरा होने के कारण डेम में रेस्क्यू शुरू नही हो पायाI और बालक का कोई अता-पता नहीं चला है,अधिकारियों का कहना है की सुबह 06 बजे डेम में रेस्क्यू शुरू कर बालक की खोज की जायेगी I