नीमचI शहर के उपनगर नीमच सिटी में सोंमवार शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ,यह विवाद मूर्ति स्थापना से जुदा हुआ बताया जा रहा हैI विवाद में दोनों पक्षों के लोगो ने एकत्रित होकर पथराव व आगजनी की घटना को अंजाम दिया,विवाद की सुचना मिलते ही कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी व बड़ी संख्या में फ़ोर्स नीमच सिटी में तैनात किया गयाI पुलिस अधिकारियों ने मौके पर रात्री में तत्काल स्तिथि को नियंत्रण में लेने के लिए हल्का बल प्रयोग और आश्रूगैस के गोले भी छोड़े गए,हालंकि फिलहाल क्षेत्र में स्तिथि सामान्य और पुलिस के नियंत्रण में हैI प्रशासन ने देर रात विवाद को देखते हुए नीमच सिटी क्षेत्र में धारा 144 भी लागू कर दी है,वही पुलिस टीम लगातार नीमच सिटी के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के जरिए वहा की गतिविधियों पर सतत निगाहें रख रही हैंI प्रशासन धारा 144 के तहत निकाले आदेश में नागरिको से अपील करते हुए कहा है की 05 या 05 से अधिक व्यक्ति बिना किसी अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगेI किसी भी प्रकार की रैली,कार्यक्रम,जुलुस,चल-समारोह,धरना,सभा आदि पर प्रतिबंध रहेगाI और इलेक्ट्रोनिक,प्रिंट,सोश्यल मिडिया,पोस्टर,बैनर या अन्य किसी भी प्रकार से भ्रामक प्रचार-प्रसार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगाI