नीमचI सोमवार शाम नीमच सिटी में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला अलर्ट मोड़ पर आ गया है,लगातार पुरे मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा नजर बनाये हुए हैंI फिलहाल नीमच सिटी के हालात प्रशासन के नियंत्रण में हैंI मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम रेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना भी नीमच पहुचे है,और वे विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैI बताया जा रहा है की डीआईजी सुशांत सक्सेना नीमच सिटी क्षेत्र का दौरा कर वहा के हालातो का जायजा भी ले सकते हैंI इधर स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है,और लगातार नीमच सिटी के साथ-साथ शहर के अन्य क्षेत्रो में भी फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है,नीमच पुलिस हर स्तिथि से निपटने को तैयार हैI और अब अगर किसी ने हुडदंग मचाने की कोशिश की तो पुलिस उससे निपटने के लिए अलर्ट मोड़ पर हैंI