जीरनI जिले के जीरन अस्पताल में मंगलवार दोपहर हंगामे की खबर सामने आई है,मामला नवजात की मौत से जुदा हुआ हैI बताया जा रहा है की रविवार को अरनिया बोराना निवासी एक प्रसूता की डिलेवरी हुई थी,और नवजात को बुखार आ रहा थाI परिजनों का आरोप हें की अस्पताल की नर्स ने बच्चे के उपचार में लापरवाही बरती है,जिसके कारण नवजात की मौत हुई हैI यह भी बताया जा रहा है की नवजात ने मंगलवार सुबह ही दम तौड दिया था,नवजात की मौत के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगेI बताया जा रहा है की जिस नर्स पर आरोप लगे है, वो अस्पताल छोड़ कर मौके से चली गईI बहरहाल जीरन पुलिस अस्पताल पहुची है,और हंगामे को शांत करवाया हैI बताया जा रहा है की फिलहाल जीरन पुलिस पंचनामा तैयार कर रही हैI