BIG NEWS!जीरन अस्पताल में नवजात की मौत के बाद हंगामा,पुलिस ने संभाला मोर्चा

DEEPAK KHATABIYA May 17, 2022, 3:18 pm Technology

जीरनI जिले के जीरन अस्पताल में मंगलवार दोपहर हंगामे की खबर सामने आई है,मामला नवजात की मौत से जुदा हुआ हैI बताया जा रहा है की रविवार को अरनिया बोराना निवासी एक प्रसूता की डिलेवरी हुई थी,और नवजात को बुखार आ रहा थाI परिजनों का आरोप हें की अस्पताल की नर्स ने बच्चे के उपचार में लापरवाही बरती है,जिसके कारण नवजात की मौत हुई हैI यह भी बताया जा रहा है की नवजात ने मंगलवार सुबह ही दम तौड दिया था,नवजात की मौत के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगेI बताया जा रहा है की जिस नर्स पर आरोप लगे है, वो अस्पताल छोड़ कर मौके से चली गईI बहरहाल जीरन पुलिस अस्पताल पहुची है,और हंगामे को शांत करवाया हैI बताया जा रहा है की फिलहाल जीरन पुलिस पंचनामा तैयार कर रही हैI

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });