आज दिनांक 06.12.23 को थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत लदुना चौराहे पर करणी सेना के ज्ञापन के
दौरान कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी कर रहे एएसआई अजय सिंह बघेल को ड्यूटी के दौरान गाय द्वारा पीछे से मारने पर एएसआई अजय सिंह बघेल को सिर में चोट लगी जिससे
वहां पर उपस्थित आमजन विष्णु पाटीदार, अरविंद चौहान एवम रवि पाटीदार निवासी सीतामऊ द्वारा तत्काल घायल अवस्था मे सीतामऊ हॉस्पिटल इलाज हेतु ले जाया गया। मंदसौर पुलिस ऐसे जागरूक एवम जिम्मेदार आमजन को धन्यवाद प्रेषित करती है।