BIG NEWS! खेत पर गाय लेने गई नाबालिग के साथ जबरदस्ती बनाये शारीरिक संबंध,शिकायत के बाद जीरन पुलिस के हत्थे चढ़ा धर्मपाल

DEEPAK KHATABIYA May 18, 2022, 2:53 pm Technology

नीमचI जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव में नाबालिग बालिका 16 तारीख की शाम को अपने खेत पर गाय को लेने गई थी,और गाय को लेकर वापस घर आ रही थीI तभी ग्राम उगरान का धर्मपाल पिता वर्दीचंद्र गायरी ने जबरन नाबालिग के हाथ को खींचकर खेत तरफ ले गयाI और खेत पर बने कमरे में ले जाकर धक्का देकर उसे जमीन पर पटक दिया,और पीडिता के चिल्लाने पर उसके मुंह को दबा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनायेI पीडिता के पीता जब खेत पहूचेI तो पीडिता के चिल्लाने पर आरोपी वहा से भाग गयाI फिर पीडिता के माता-पिता जे जीरन थाने पर पहुच कर शिकायत दर्ज करवाई,पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कियाI और ततत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किये गये,जीरन पुलिस ने आरोपी धर्मपाल पिता वर्दीचंद्र गायरी उम्र 19 साल निवासी सरकारी स्कुल के पीछे उगरान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैI

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });