नीमचI नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मालखेडा में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है,बताया जा रहा है की युवक फांसी लगा कर आत्महत्या करने जा रहा थाI लेकिन उसके पहले ही उक्त शख्स की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य घर पहुच गये,और उसे फांसी लगाने से रोक लिया गयाI खबर लिखे जाने तक युवक का नाम स्पष्ट नही हो पाया था,और इस मामले में सिटी पुलिस को भी कोई अधिकृत जानकारी नही मिली थीI