नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व पार्षद योगेश कविश्वर के साथ सब्जी मंडी में स्वच्छ भारत अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ. एच.एन. गुप्त द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्य क्रम में शामिल हुई।कार्यक्रम पश्चात् नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल ने सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आने वाली महिलाओं की समस्या को समझते हुए सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी व्यवसाइयो से चर्चा भी की ओर सब्जी मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख उन्हें सुधारने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
सब्जी मंडी के म ुख्य द्वार के यहां गड्डा व कीचड़ देख उन्होंने ने तुरंत संबंधित अधिकारी को बुलाकर वहां भराव के निर्देश दिये। साथ ही सब्जी मंडी में विचरण कर रही गायों को मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल को निर्देश देकर पकड़वाया व पशु पालकों को अपने पशु खुले न छोड़ने हेतु समझाईश भी दी। सब्जी मंडी व्यवसाइयों व सब्जी व्यवसायी संघ के पदाधिकारी नीलम गर्ग से चर्चा करते हुए श्रीमती चौपड़ा व श्रीमती परमाल ने उनकी समस्याओ को गंभीरता से सुना व कहां कि सब्जी मंडी में सीसीटीवी केमरे लगाने के प्रयास किये जावेंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल ने स्वच्छता सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छ शौचालय अभियान थीम के तहत सब्जी मंडी स्थित शौचालय का निरीक्षण भी किया तथा वहां व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल को शौचालय का संचालन करने वाली श्वेता जनहित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि शहर के समस्त शौचालयो का सर्वे हेतु टीम गठित कर श्रेष्ठ 5 शौचालयों के केयर टेकर को सम्मानित किया जावेगा। नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सब्जी व्यवसाइयों ने सब्जी मंडी में म ुख्य रूप से अतिक्रमण, आवारा पशु तथा गुमटी व ठेलों की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अधिकारियो के साथ मिटिंग कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। सब्जी व्यवसाइयों से चर्चा के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने सब्जी मंडी व्यवसाई संघ के पदाधिकारियों से सब्जी मंडी में सब्जी संघ की ओर से भी एक चौकीदार नियुक्त करने तथा सब्जी मंडी की व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने की बात कही। श्रीमती चौपड़ा ने सब्जी मंडी व्यवसाइयों व सब्जी व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों से कहां कि, सब्जी मंडी की व्यवस्था में सुधार आप सभी के सहयोग से ही आ सकता है। आप सभी ठेले व गुमटी वालों तथा सब्जी व्यवसाइयों को निर्धारित स्थान पर बिठाने में नगरपालिका का सहयोग करें तो शहर की सब्जी मंडी एक आदर्श सब्जी मंडी बन जावेगी। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की शेष किश्त उनके खाते में शीघ्र जमा करावें नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दिये नपा अधिकारी को निर्देश