पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा ग्राम बडकुआ में 12 घंटे पुर्व हुए प्राणघातक हमले में आरोपीयो ं की तत्काल गिरफ्तारी हैतु निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेष उईके के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम द्वारा समझोता करने के नाम पर घर बुलाकर प्राणघातक हमला करने वाले तीन हमलावरो ं को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। थाना मनासा क्षैत्र में ग्राम बडकुआ में ईदरीष पिता युनुस खा पठान द्वारा जमीन विवाद को लेकर बंषी पिता रामलाल गुर्जर नि0 नलवा को समझोता करने के लिये अपने घर बुलाकर उसके साथ आरोपी ईदरीष, सददाम, रीजवान व रजीया द्वारा बंषी पिता रामलाल गुर्जर के साथ लाठी डंडो से प्राणघातक हमला किया जिससे बंषी पिता रामलाल गुर्जर को सीर में गंभीर चोंटे आयी जिस पर थाना मनासा पर अपराध धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना मे ं लिया गया । विवेचना क े दोरान तकनिकी साक्ष्य व पुलिस द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए घटना क्रम के आधार पर आरोपी ईदरीष पिता युनुस खा पठान उम्र 52 साल नि0 बडकुआ, सददाम पिता ईदरीष खा पठान उम्र 30 साल नि0 बडकुआ, रीजवान पिता ईदरीष खा पठान उम्र 26 साल नि0 बडकुआ को गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गिर आरोपी- ईदरीष पिता युनुस खा पठान उम्र 52 साल नि0 बडकुआ सददाम पिता ईदरीष खा पठान उम्र 30 साल नि0 बडकुआ रीजवान पिता ईदरीष खा पठान उम्र 26 साल नि0 बडकुआ इस सराहनीय कार्य मे ं थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि0 निलेष सोलंकी, उनि0 भोपालसिंह, सउनि0 रमेष मोरी, प्रआर अकिब, प्रआर लालसिंह, आर तेजसिंह, आर देवेन्द्र सिंह आर धर्मेन्द्रसिंह आर दिपक, आर विनोद, आर विवेक, आर कुषलपाल का सराहनीय योगदान रहा।