नीमच । थाना यातायात द्वारा आज दिनांक 24.05.2022 को चालानी कार्यवाही के तहत 40 ओवर स्पीड वाहनो के विरुद चालानी कार्यवाही की गई जिनसे कुल समन शुल्क 40000/- रुपये वसूल किया गया एवं अन्य वाहनो के विरुद चालानी कार्यवाही के तहत 28 चालान बनाकर समन शुल्क 13500 /- रुपये वसुल किये गये । इस प्रकार कुल चालान 68 समन शुल्क 53,500 /- रुपये वसूल किये गये ।