मनासा घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.09.2019 को रूपाबाई पति रामसिंह जाति मोगिंया उम्र 50 साल नि. ग्राम जालीनेर ने थाना हाजिर आकर सूचना दिया कि मेरी लडकी मांगीबाई उम्र 30 साल उसके ससुराल से तलाक होने के बाद मेरे साथ ही ग्राम जालीनेर में रह रही थी, दिनांक 15.09.19 को शाम करीब 07 बजे की बात है मैं दुध लेने हेतु गांव में गई हुई थी घर पर मेरी लडकी मांगीबाई अकेली थी कुछ समय बाद जब मैं दुध लेकर वापस घर पर आयी तो मेरी लडकी मांगीबाई घर पर नहीं मिली जिसकी तलाश मैने आस पडोस व रिश्तेदारी में करते मांगीबाई का कोई पता नहीं चला। सूचना पर थाना मनासा पर गुम इंसान क्रं 62/2022 कायम कर थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के एल दांगी एवं वरीष्ठ अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर के गुमशुदा के दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास किये गये। आज दिनांक को गुमशुदा मांगीबाई पिता रामसिंह जाति मोगिया बावरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम जालीनेर हा.मु. ग्राम दोहक सीरवली श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) को सकुशल दस्तयाब किया गया व परीजन के सुपुर्द किया गया ।