अज्ञात व्यक्ति की सड़ चुकी लाश पेड़ पर लटकी मिली, मामला संदिग्ध पुलिस जुटी जांच में

दीपक खताबिया May 25, 2022, 5:52 pm Technology

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र में मौजूद जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम कास्बी का चौकीदार ग्रस्त कर रहा था। उसी दौरान चौकीदार को गांव के सुनसान जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी दिखाई दी। जिसके बाद चौकीदार ने जरा भी देर ना करते हुए घटना की जानकारी जीरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीरन थाने में पदस्थ एसआई शिशुपाल सिंह गौड़, जाकिर मंसूरी और प्रधान आरक्षक जगदीश सिसौदिया मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि, लाश करीब 1 महीने पुरानी है, और पूरी तरह से सूख चुकी है। फिलहाल मृतक कौन है, और कहां का निवासी है, इसके संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार किया है, और शव को पीएम के लिए पहुंचाने में जुटी हुई हुई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });