दिनांक, को कृषि उपज मंडी समिति, नीमच में कृषक श्री पप्पु की कृषि उपज लहसुन 45000/- प्रति क्विंटल की दर से विक्रय हुई जो अब तक का सर्वाधिक मूल्य है. जिससे किसानों में काफी हर्ष एवं प्रसन्नता देखी गई। मंडी समिति, नीमच द्वारा निरंतर कृषकों के हित में कार्य किये जा रहे है तथा अनेको सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है तथा अधिक सुविधा हेतु नवीन मंडी डुंगलावदा में वर्तमान में गेंहूँ एवं प्याज के नीलाम करवाये जा रहे है तथा शीघ्र ही अन्य उपजों लहसुन, मक्का, सोयाबीन आदि का नीलाम करवाये जाने की प्रकिया जारी है एवं अन्य कार्य जो नवीन मंडी में कराये जाने शेष है वह शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए कृषकों एवं व्यापारियों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध हो जायेगी जिसके लिये जिला कलेक्टर महोदय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) / भारसाधक अधिकारी, उप संचालक उद्यानिकी विभाग, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं मंडी समिति द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। संलग्न मंडी द्वारा जारी अनुबंध की प्रति।