दुष्कर्म मामला: आरोपी शाहरुख और अमन का भरे बाजार में निकाला जुलूस,

दीपक खताबिया May 25, 2022, 9:12 pm Technology

नीमच। जिले के सिंगोली में बुधवार को पुलिस ने महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपितों का पैदल जुलूस निकाला। थाने से शुरू हुआ यह जुलूस नगर के बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होता हुआ अस्पताल पहुंचा। जहां आरोपित का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकालकर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही अपराधियों में खौफ पैदा किया।गौरतलब है कि, बीती दिनांक 21 मई को एक पीड़िता ने सिंगोली थाने में रिपोर्ट कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि, आरोपी शाहरूख पिता जमील मेव (24) और अमन पिता भूरा मंसूरी (24) निवासी सिंगोली के द्वारा पहले उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, तथा बाद में उसके फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। पीडि़ता की शिकायत पर दोनों आरोपियों विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 83/22 धारा 376, 376 (2) (एन) 376 (डी) 313, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });