मनासा। नगर में बुधवार को एक किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी। नेशनल बैंक के सामने बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। बुजुर्ग किसान से करीब 7 लाख 41 हजार रूपये से भरा थैला लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। किसान ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दूसरे दिन गुरूवार को इन बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आरोपित थैला लेकर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने भी आमजन से इन आरोपितों की पहचान कर सूचना देने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे कंवरलाल पिता नंदा जी धनगर उम्र 52 वर्ष निवासी हतुनिया ने मनासा-नीमच रोड स्थित कारगिल चौराहे के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के 7 लाख 41 हजार रूपये निकाले थे। वह उक्त राशि एक थैले में रखकर ले जा रहे थे। तभी भरका देवी आइसक्रीम सेंटर पर पानी पीने के लिए रुके। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और बुजुर्ग पर लस्सी गिरा दी। जैसे ही बुजुर्ग ने कपड़़े साफ करने के लिए थैला रखा वैसे ही बदमाश रूपयों से भरा थैला लेकर भाग निकले थे। इसके बाद किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया था। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।