KHABAR : मामूली विवाद को लेकर भाइयों के परिवारों में चल रहे मनमुटाव ने रिश्तों पर चलवा दीं लाठियां, भतीजे का फोड़ा सिर, भाई का टूटा हाथ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 30, 2022, 3:55 pm Technology

बांसवाड़ा। मामूली विवाद को लेकर भाइयों के परिवारों में चल रहे मनमुटाव ने रिश्तों पर लाठियां चलवा दीं। सगे काका ने भतीजे पर लाठियों से हमला बोल दिया। वारदात में काका का परिवार भारी पड़ा, जबकि भतीजे को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। बीचबचाव करने आए दूसरे काका (भाई) को भी हमलावर परिवार ने नहीं छोड़ा। लट्‌ठ का वारकर उसका हाथ तोड़ दिया। भतीजे के अलावा उसके दो छोटे बच्चों को भी वारदात में चोटें लगी हैं। पीड़ित ने आरोपी परिवार की ओर से फिर से हमला किए जाने का अंदेशा जताते हुए थाने में शिकायत की है। मामला आनंदपुरी थाने का है। जांच अधिकारी HC गौतमलाल ने बताया कि उदयपुर बड़ा निवासी लक्ष्मण पटेल ने रिपोर्ट दी है। बताया कि उसके पिताजी चार भाई हैं, जिसमें तीन काका एक साथ पास-पास रहते हैं, जबकि उसका परिवार करीब 500 मीटर दूर रहता है। दिवाली के बाद वह उसके काका सोहनलाल से मिलने गया था। वहां से लौट ही रहा था कि उसके दूसरे काका बदम पटेल, काकी, वीरा पुत्र रामु, नरेश पुत्र वीरा सहित 6 जनों ने उसे घेर लिया। वहीं उस पर लट्‌ठ से वार किए। वारदात में उसके सिर और कमर पर चोटें आई हैं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसका शोर सुनकर उसके दूसरे काका सोहन उसे बचाने के लिए आया। उस पर भी आरोपी बदम और हमलावरों ने लट्‌ठ से वारकर हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से उसके घर पर भी पथराव किया। घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित लक्ष्मण का आरोप है कि उसके काका का परिवार अप्रिय वारदात करने को आमादा है, जो कभी भी उस पर फिर से हमला कर सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });