पुलिस के द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही,आल्टो कार सहित 08 पेटी अवैध शराब की जप्त

दीपक खताबिया May 28, 2022, 12:08 am Technology

जिला मन्दसौर में तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सुवासरा नें की अवैध शराब तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावि कार्यवाही – • पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं एस डी ओ पी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुवासरा उप निरीक्षक शिवांशु मालवीय की पुलिस टीम उनि विकास गेहलोत व हमराह फोर्स के द्वारा आल्टो कार क्रमांक एम पी 70 सी 1782 से 08 पेटी हन्टर बीयर अवैध शराब आरोपी मोकम सिंह पिता शंकर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा तथा सुल्तान सिंह पिता पुर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है। • घटना का विवरण – दिनांक 27/05/2022 को उनि विकास गेहलोत को को दोराने भ्रमण के मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की आरोपी मोकम सिंह पिता शंकर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा तथा सुल्तान सिंह पिता पुर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा का आल्टो कार क्रमांक एम पी 70 सी 1782 से अवैध शराब लेकर रूनिजा के रास्ते बडौद तरफ जाने वाला है यदि तत्काल नाकाबंदि की जाए तो आरोपीगणो को आल्टो कार व अवैध शराब सहित पकडा जा सकता है सूचना पर पुलिस थाना सुवासरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस टिम तैयार कर मुताबिक सूचना के आरोपी आल्टो कार क्रमांक एम पी 70 सी 1782 से 08 पेटी हन्टर बीयर अवैध शराब आरोपी मोकम सिंह पिता शंकर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा तथा सुल्तान सिंह पिता पुर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा के कब्जे से अवैध शराब जप्त की है । • जप्तमश्रुका – 08 पेटी हन्टर कम्पनी की बीयर अवैध शराब किमती करिब 20,000 /- रूपये - एक आल्टो कार क्रमांक एम पी 70 सी 1782 किमती करिब 2,50,000/- रूपये • गिरफ्तार आरोपीः- 1.मोकम सिंह पिता शंकर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा 2.सुल्तान सिंह पिता पुर सिंह निवासी महुडीया थाना बडोद जिला आगर मालवा • सराहनीय कार्य – उप निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि. विकास गेहलोत, आर 622 राकेश नागदा, आर 880 घनश्याम नागदा , 546 कृष्णपाल सिंह

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });