चित्तौड़गढ़। लिफ्ट देने के बहाने एक महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। महिला कपासन की ओर जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने रुपए बचाने की बात कहकर गाड़ी में लिफ्ट दिया और रास्ते में जूस में नशीली दवा मिलाकर उसके साथ रेप किया। महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
थाना कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चंदेरिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति केशुराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि केशुराम की भोलेराम नाम से गैस एजेंसी है। महिला का गैस चूल्हा से संबंधित काम होता है, इसलिए थोड़ी सी जान पहचान है। महिला का कहना है कि वह कपासन की ओर जा रही थी। उसी दौरान केशुराम अपनी गाड़ी लेकर आया। थोड़ी जान पहचान होने के कारण महिला ने भी बता दिया कि वह कपासन की ओर जा रही थी। आरोपी केशु राम ने उसे लिफ्ट देने की बात कही और कहा कि वह भी कपासन ही जा रहा है। तेरे पैसे भी बच जाएंगे। इस पर महिला गाड़ी में बैठ गई।
जूस में मिलाया नशीली दवा, बेहोशी की हालत में किया रेप
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी ने नरपत की खेड़ी पुलिया के पास जाकर गाड़ी रोक दी और पीड़िता के लिए जूस लेकर आया। पीड़िता ने भी आरोपी पर यकीन करते हुए जूस पी लिया। जूस में नशीली दवा मिलाई हुई थी, जिससे वह आधी बेहोशी की हालत में चली गई। महिला ने कहा कि उसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया और यह बात किसी को नहीं बताने का दबाव डाला। महिला ने पीड़िता ने तुरंत इसकी जानकारी थाना कोतवाली में दी। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है