KHABAR : चोरी की मोटर साईकिल के साथ आदतन अपराधी गिरफ्तार, 11 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त, पढ़े खबर

MP44NEWS May 30, 2024, 7:44 pm Technology

चित्तौड़गढ़, शहर निम्बाहेड़ा से 15 दिन पूर्व चोरी गई एक मोटर साईकिल के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी 11 आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर निम्बाहेड़ा के रमेश नगर से गत 16 मई को कृष्ण प्रकाश मेनारिया के घर से उसकी मोटर साईकिल चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। एएसपी परबत सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर पुलिस निरीक्षक द्वारा अनुसंधान अधिकारी ओमप्रकाश मेनारिया स.उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जाच करने पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल को ले जाते हुए नजर आया। जिस पर विभिन्न सोशल मिडिया पर फोटो भेजे जाकर पहचान करवाई गई तो उक्त मोटर साईकिल चोरी राजसमन्द जिले के तकिया चौक केलवाडा थाना केलवाडा निवासी 38 वर्षीय ईमरान खान पुत्र मुबारिक द्वारा चोरी करना ज्ञात आया। आरोपी ईमरान को काफी तलाश के बाद गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। जिससे उक्त प्रकरण मे चुराई हुई मोटर साईकिल को बरामद की गई। आरोपी ईमरान आदतन अपराधी होकर उसके खिलाफ पुर्व मे कुल 11 प्रकरण दर्ज है । आरोपी द्वारा कस्बा निम्बाहेडा बापु बस्ती से एक माह पुर्व एक मोटर साईकिल तथा उदयपुर से तीन मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम थाना कोतवाली निम्बाहेडा:- एएसआई ओमप्रकाश मेनारिया, हैड कानि. हरविन्दर सिह, कानि. शिशपाल, नरेन्द्र सिह, अमीत व विजय सिह

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });