मंदसौर, म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे अवैध वसुली करने वालो के विरुद्द चल रहे अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बी.के.एस. चौधरी व उनकी टीम द्वारा गैंग 302 के नाम से संचालित वसुली ग्रुप के 03 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल व मोबाईल जप्त किया गया। • घटना का संक्षिप्त विवरण-- दिनांक 28.05.24 को फरियादी मुश्ताक अली पिता युसुफ खान मंसुरी उम्र 48 साल निवासी शिक्षक कालोनी दलौदा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की दिनांक 24.05.24 को मेरे लडके को मेरी दुकान की शटर के लाक मे एक चिठ्ठी मिली जिसमे 06 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। बाद फरियादी को लगा की कोई मजाक कर रहा है। बाद दिनांक 28.05.24 को फरियादी के बेटे को एक अनजान नंबर से फोन आया ओर बोला की मेरे लड़के व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 05 लाख रुपये की मांग की गई। बाद फरियादी ने चिठ्ठी मिली उस दिन के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसने एक लडका मुंह पर गमछा बांधे हुए एक कागज शटर के अंदर डाल रहा है। ओर फिर जानबुझकर लाईटर पिस्टल दिखा रहा है। जिससे परिवार के सदस्यो मे भय का महौल बन गया था। बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 277/24 धारा 386 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना मे फरियादी को आये फोन से नंबर जांच करते घटना मे 1. मुन्ना उर्फ मुजफ्फर पिता मुजम्मील शाह उम्र 24 साल निवासी आजाद गली नं. 01 महिदपुर 2. शाहरुख पिता रसुल मंसुरी उम्र 25 साल निवासी डोराना थाना नई आबादी जिला मंदसौर 3.अनिस पिता मोहम्मद बिलाल उम्र 27 साल निवासी डोराना थाना नई आबादी जिला मंदसौर को घटना मे संलिप्तता के आधार पर पुछताछ करते संदेहियो ने बताया की 10 दिन बाद मुश्ताक के लडके की शादी थी तो घर मे पैसा रखा था यह बाद अनिस को पता थी क्योकी अनीस मुश्ताक के ई-बाईक के शौरुम पार्टनर है। ओऱ रिश्तेदार भी है। तो उसके घर की सारी जानकारी अनीस को थी । उस दिन चिठ्ठी डालने अनीस व ओसामा पिता लालु सदर निवासी डोराना आये थे । अनीस को यह भी पता था की थोडा लाईटर पिस्टल कैमरे मे दिखाएंगे इतने मे घर वाले डर के मारे पैसे दे देंगे।इसीलिये चिठ्ठी डालने के बाद लाईटर पिस्टल कैमरे मे दिखाई थी। बाद आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोबाईल व लाईटर पिस्टल को जप्त किया गया। अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी– 1. मुन्ना उर्फ मुजफ्फर पिता मुजम्मील शाह उम्र 24 साल निवासी आजाद गली नं. 01 महिदपुर 2. शाहरुख पिता रसुल मंसुरी उम्र 25 साल निवासी डोराना थाना नई आबादी जिला मंदसौर 3.अनिस पिता मोहम्मद बिलाल उम्र 27 साल निवासी डोराना थाना नई आबादी जिला मंदसौर फरार आरोपी-- ओसामा पिता लालु सदर निवासी डोराना थाना नई आबादी जिला मंदसौर जप्त शुदा मश्रुका – 1. घटना मे प्रयुक्त मोबाईल । 2. घटना मे प्रयुक्त लाईटर पिस्टल । सराहनिय कार्यः - थाना प्रभारी दलौदा बी.के.एस चौधरी ,उनि रितेश नागर ( सायबर सेल मंदसौर), उनि शैलेंद्र सिंह कनेश थाना कोतवाली , सुबेदार शैलेंद्र सिंह, सउनि अजय चौहान थाना दलौदा ,सउनि सीताराम शर्मा, प्रआर 681 दिगपाल सिंह , प्रआर 67 उमंग शर्मा , प्रआर आशीष बैरागी ( सायबर सेल मंदसौर), प्रआर 295 राकेश शर्मा, प्रआर 127 यादवेंद्र सिंह ,प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह , प्रआर 470 राजसिंह तोमर, आर 879 गोपाल कृष्ण, आर 484 युवराज सिंह ,आर 867 लाजपत राय सेन, आर 735 श्रवण परमार , आर876 सागर शर्मा, आर. कन्हैयालाल थाना नई आबादी, आर. नेमाराम जाट थाना नई आबादी आर. मनीष बघेल (सायबर सेल मंदसौर) आर. नरेंद्र थाना कोतवली व आर. आदिराम केवट थाना महिदपुर, का योगदान सराहनिय रहा