KHABAR : एनडीपीएस के मामले मे 3 साल से फरार चल रहे दो अभियूक्त गिरफतार, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 11, 2024, 7:21 pm Technology

निंबाहेड़ा सदर निंबाहेड़ा पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया गया कि वर्ष 2021 मे थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा वण्डर चौराया हाइवे ब्रीज सरहद अहीरपुरा के यहा दौरानेे नाकाबंदी एक आयशर ट्रक कन्टेरनुमा नं. को जप्त कर 703.500 किलोग्राम डोडाचुरा की कार्यवाही की थी जिसमे दो अभियूक्त को गिरफतार किया गया था । इसी प्रकरण मे शेष वांछित मुल्जिम नानालाल, समीर की तलाश कर गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा, संजय शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि.,मय लेखराज जी स.उ.नि. कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन मुकेश की टीम का गठन किया गया। दिनांक 10.06.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की वांछित मुल्जिम नानालाल व समीर आज जावरा गांव मे किसी सामुहिक कार्यक्रम मे शरीक होने के लिये आयेगें जिस पर सूरज कुमार एएसआई मय टीम के जावरा बस स्टेण्ड पहुचे जहां पर दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के नजर आये जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देख भागने का प्रयास करने लगे जिस पर मन सउनि मय जाप्ता ने घेरा देकर दोनो व्यक्तियो को पकडा व नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम नानालाल पिता कनीराम जाति पाटीदार उम्र 29 निवासी बरगढ थाना ओद्योगिक नगर जावरा दुसरे ने अपना नाम समीर पिता अकरम जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी हसन पालिया थाना ओद्योगिक नगर जावरा बताया जो हर दोनो प्रकरण हाजा मे वांछित होने से डिटेन कर हमरा ले थाना सदर निम्बाहेडा पहुचे जो बाद पुछताछ के गिरफतार किये गये।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });