KHBAR : नाहरगढ़ पुलिस बड़ी सफलता, लक्जरी कार में तस्करी, सुचना पर पुलिस ने घेरा, जब चालक ने भगाई कार, तो हो गया ये हादसा, फिर आरोपी गिरफ्तार, और लाखों का नशा भी जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 15, 2024, 8:15 pm Technology

मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के संबध में एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी सुश्री कीर्ती बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी की टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर आरोपी जयपालसिंह पिता जसवन्तसिंह राजपूत (40) निवासी ग्राम बाजखेड़ी, थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गुरूवार को सउनि. करूणानिधि सिंह भदौरिया को मुखबीर सुचना मिली कि, जयपालसिंह पिता जसवन्तसिंह राजपूत निवासी ग्राम बाजखेड़ी, हुण्डई कार में अवैध शराब भरकर बिसन्या तरफ से डिगांव तरफ जाने वाला हैं। सुचना पर टीम का गठन कर डिगांव-बिसन्या रोड़, झलारा फंटा आम रोड़ पर नाकाबन्दी की। इस दौरान रूपनी तरफ से एक हुण्डई कार क्रमांक- MP.14.CC.7498 आती दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा कार को तेज भगाकर ले गया। जिसका पीछा करने पर आगे जाकर कार का बैलेंस बिगड़ गया और रोड़ किनारे पेड़ से टकरा कर पलटी खा गई। कार चालक कार में फंस गया। जिसे बाहर निकालकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम जयपालसिंह पिता जसवन्तसिंह राजपूत (40) निवासी ग्राम बाजखेड़ी थाना नाहरगढ़ का बताया। बाद में हुण्डई कार की तलाशी ली तो कुल तीन पेटी देशी प्लेन शराब और 20 पेटी देशी मसाला शराब, कुल 23 पेटी में 207 बल्क लीटर देशी प्लेन व मसाला शराब जप्त कर आरोपी जयपालसिंह को गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में नाहरगढ़ थाने पर अप.क्र. 217/2024 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया। गिरफ्तार आरोपी जयपालसिंह को सीतामऊ न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड़ प्राप्त कर आरोपी से जप्तशुदा अवैध देशी शराब के संबंध में पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में नाहरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी, सउनि. करूणानिधिसिंह, आर लाखनसिंह, विजयपाल सिंह और चालक लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });