पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार/ ईनामी /स्थायी वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को फरार/ ईनामी /स्थायी वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 28.06.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जिस पर से गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुऐ माननीय विशेष न्यायालय एन डी पी एस एक्ट मन्दसौर के प्रकरण धारा 8/21,29 एन डी पी एस एक्ट मे फरार ईनामी स्थायी वारंटी फिरोज पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र 42 साल निवासी ग्राम सुरजनी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को ग्राम सुरजनी से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है । आरोपी फिरोज पिता हबीबुर्रहमान पठान निवासी सुरजनी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर का आपराधिक रिकार्ड क्र अपराध क्रमांक धारा रिमार्क 1 52/98 294,323,506,34 भादवि 2 143/98 294,506,452,323,34 भादवि 3 212/03 9/39,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 4 213/03 147,148,149,452,323,506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट 5 214/03 9/39,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 6 34/07 294,323,506,34 भादवि 7 498/12 147,148,149,307,353,186,427,188 भादवि 8 167/13 307,147,148,149 भादवि 9 160/15 8/21,29 ए डी पी एस एक्ट 10 48/16 304,201 भादवि 11 482/16 25/27 आर्म्स एक्ट 12 470/19 341,294,506,34 भादवि 13 30/19 8/18,29 एन डी पी एस एक्ट नारकोटिक्स सेल इन्दौर 14 571/22 307,147,148,149,336,323,294,506 भादवि व 3(1)द , 3(1)ध , 3(2)(VA) SC ST ACT 15 151/24 8/21,25,29 एन डी पी एस एक्ट सराहनीय कार्य निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , सउनि जितेन्द्र सिंह सिसोदिया , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 397 राहुल सिंह , आऱक्षक 758 बलराम बैरागी ,आऱक्षक 461 भारतसिंह , महिला आऱक्षक 712 ग्रीष्मा पँवार , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह