नीमच। नीमच में लम्बे समय बाद फिर से ठग गिरोह सक्रिय होता नज़र आ रहा है जिसके तहत दो दिन में शातिर दिमाग लगाकर ठगी करने वाले लोगों ने नीमच की दो महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है हालांकि इस मामले में पुलिस को सी सी टी वी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग नज़र आ रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस ने कमर कस ली है । पुलिस अधिकारियो का मानना है कि जल्द ही ठगी की वारदाद को अंजाम देने वाले लोगों को धर दबोच लिया जाएगा* प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञा जीबीत हुआ कि शहर में स्थित अंबेडकर कालोनी निवासी राधा बाई पति प्यारे लाल माली शुक्रवार की शाम सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची इस दौरान अचानक ही एक कम उम्र का लड़का उनके पास आकर बोला मुझे सेठ ने काम पर से निकाल दिया है मेरे पास पैसे भी नहीं है मुझे भूख लग रही है खाना खाना है इस दौरान एक महिला और पुरुष भी दोनों राधा बाई के पास आते हैं और कहते हैं कि इस बच्चे को भूख लग रही है चलो इसको खाना खिला देते हैं महिला पुरुष के विश्वास और कहने पर राधाबाई उनके साथ चल दी और बातों ही बातों में उलझा कर बुजुर्ग महिला राधाबाई को फव्वारा चौक से लेकर पेट्रोल पंप के पीछे के रास्ते से होते हुए मानक टॉकीज की गली से प्राइवेट बस स्टैंड स्थित बगीचे के पास ले गए जहां कुछ देर तक तो राधाबाई से उन्होंने बातचीत की और कपड़े में रखे कागज की गड्डियां अपने पास संभालने की कहकर कहा कि इस बच्चे को खाना खिलाकर आता हूं जब तक यही बैठना इस बीच महिला ने राधा बाई से बाजूबंद और मंगलसूत्र खुलवाकर के कपड़े में रखवा लिए कुछ देर तक तो महिला बैठी रही बाद में तीनो ठग मौके से चकमा देकर निकल गए इस दौरान जब राधाबाई ने देखा कि जो जेवरात उसने उतारे थे वह कहां गए तो पता चला कि रुमाल में काले काले कंकर और एक काले रंग की रिंग राधा बाई के हाथ लगी तब जाकर वह अपने होश हवास खो बैठी और घर जाकर आप बीती बताई जिसके बाद परिजनो के साथ केंट थाने पहुंची और पुलिस को संपूर्ण मामले की जानकारी दी महिला के पति प्यारेलाल माली के अनुसार हाथ का बाजूबंद और मंगलसूत्र कुल मिलाकर तीन तोला बजनी था जो आज की कीमत में ढाई से तीन लाख रुपए का बताया जा रहा है । इस घटना को लेकर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर महिला के आवेदन पर जांच प्रारंभ कर सुबह जब प्राइवेट बस स्टैंड के बगीचे के यहां उक्त स्थान पर पहुंचकर एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए तो देखने में आया की बस स्टैंड के सामने स्थित बगीचे के यहां महिला को लेकर आए थे । हालांकि इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है इसी प्रकार एक अन्य मामला शनिवार की सुबह 10 से 11:00 के बजे के मध्य देखने में आया की बारादरी के समीप नीमच सिटी निवासी गुड्डी बाई जो की विकास नगर स्थित भाजपा नेता के निवास पर खाना बनाने जाती है उसको भी ठग गिरोह ने अपने झांसे में लेकर सोने की चेन ठग ली है। 2 दिन के अंतराल में दो महिलाओं के साथ इस प्रकार की वारदात से नीमच में ठग गिरोह की आमद होना दर्शाया है अब देखना है कि जिस प्रकार से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच प्रारंभ की है उसमें पुलिस को कब सफलता मिलती है बहरहाल दोनों ही मामलों में पुलिस बारीकी से पड़ताल कर अपने स्तर पर काम कर रही है पुलिस का मानना है कि जल्द ही ठगी की वारदातों से पर्दा उठेगा और ठग गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।