KHABAR : डायल 100 थाना रामपुरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आत्महत्या का प्रयास करते एक व्यक्ति को पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतारा।, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 7, 2024, 12:54 pm Technology

जुलाई को एफआरवी थाना रामपुरा पर कॉलर राहुल द्वारा बताया कि देवीलाल पिता भगतराम धनगर निवासी ग्राम लसुडिया इस्तमुरार आत्महत्या करने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उक्त सुचना से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर एफआरवी द्वारा ग्राम लसुडिया इस्तमुरार उक्त स्थान पर पहुंचे जहां पर पानी की टंकी पर मौजूद देवीलाल से बात की जो उसके द्वारा ग्राम पंचायत मे पानी की आपूर्ति का कार्य करते उसकी बकाया राशि नहीं देना बताया जिसे सरपंच की मौजूदगी मे समझा बुझाकर पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतारा व उक्त बकाया भुगतान 18,000 रूपये सरपंच द्वारा कराया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी रामपुरा, एफआरवी आरक्षक 597 विजय बारीवाल, असुचना संकलन आर. 129 रघुवीरसिंह, एफआरवी चालक हेमंत मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });