मंदसौर, पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे अपराधियो पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा गोतम सोंलकी, अति० पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसमे 10000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है। आरोपी नारकोटिक्स विंग नीमच के अपराध प क्र 41/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट मे घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे थाना नईआबादी के सउनि सुनीलसिंह तौमर व प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह द्वारा मुखबिर सुचना पर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर नारकोटिक्स विंग नीमच को तलब कर अग्रीम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार आरोपी - उदयसिंह पिता ढोकलसिंह नि. ग्राम रिच्छा गुर्जर थाना रिंगनोद जिला रतलाम सराहनिय कार्यः - थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी व सउनि सुनीलसिंह तौमर, प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।