नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेशभर में प्रारम्भ किए गए 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत नीमच शहर में शुक्रवार 12 जुलाई को कलेक्टर दिनेश जैन एवं नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा, कलेक्टर दिनेश जैन, नपा उपाध्यक्ष रंजना-करणसिंह परमाल ने अनेक अधिकारियों, जनप्रतिनिधिगणों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने ग्रीन बेल्ट व योजना क्रमांक 34 स्थित अमृत गार्डन में चम्पा के पौधों का रोपण कर नीमच में श्वेत हरित अभियान की शुरूआत की। इसी के साथ शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर, एनएसजी ग्रुप वाटिका, हायर सेकंडरी क्र. 2 स्कूल परेड ग्राउण्ड, नीमच सिटी कोठी स्कूल, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, तहसील कार्यालय व नवीन कृषि मण्डी चंगेरा के साथ ही नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों व स्कूलों में पौधारोपण कर शहरवासियों को अपने निवास या संस्थान पर अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, रानी बाटड़, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम ममता खेड़े, मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ आदि ने भी पौधारोपण किया। नीमच शहर में शुक्रवार 12 जुलाई को एक ही दिन में 10 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक परिहार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। वृक्ष होंगे तो हमें शुद्ध आक्सीजन, शुद्ध हवा और पानी मिलेगा अन्यथा हमें इनके बगैर जीवन बचाना मुश्किल हो जाएगा। नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया है, वह आज की आवश्यकता है। अच्छी बारिश व पर्यावरण की रक्षा के लिए शहर का प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। अभियान के तहत संयुक्त विभाग पेंशनर संघ, एनएससी ग्रुप, कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, नगरपालिका नीमच के साथ अनेक संगठनों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर नपा सभापति दारासिंह यादव, नपा के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, एनयूएमएल शाखा प्रभारी प्रवीण आर्य, पार्षद शारदा पाटनी, एनएससी ग्रुप के विवेक खंडेलवाल, आशा सांभर सहित नपा अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वार्ड क्र. 27 में सभापति पुरोहित की उपस्थिति में हुआ पौधारोपण- अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड क्र. 27 स्थित शिक्षक कॉलोनी के बालाजी मंदिर परिसर गार्डन व आजाद मार्ग पर मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ व क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में पौधारोपण किया। विभिन्न वार्डों में सभापति व पार्षदगणों ने किया पौधारोपण- वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों, पार्कों व स्कूलों में भी पौधारोपण के आयोजन हुए जिसमें नपा सभापतिगण व संबंधित वार्ड के पार्षदगणों ने क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में पौधारोपण किया।