घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु विषेश अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 02.06.2024 को सूचनाकर्ता नाबालिग बालिका के पिता द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना व पुलिस थाना वायडी नगर टीम द्वारा तकनिकी विश्लेशण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो मे तलाश करते दिनांक 15.07.2024 को ही नाबालिग बालिका को मुखबीर सूचना पर दस्तयाब किया गया एवं बाद अपराध सदर मे धारा 376(2)एन भादवि व 5एल/6 पास्को एक्ट का ईजाफा किया गया एवं नाबालिक बालिका को सकुशल माननीय न्यायालय मन्दसौर मे कथन कराये गये बाद माता पिता को सुपुर्द किया गया । सराहनिय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया एवं पुलिस थाना वायडी नगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।