घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया के निर्देशन एंव अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं SDOP मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वो एंव जिला बदर किये गये आरोपियो की चैकिंग के अन्तर्गत प्रभारी थाना पिपलियामण्डी उनि नितिन कुमावत के कुशल नेत्तृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 18.07.2024 को का प्र आर 197 वसीम खान मय हमराह फोर्स कार्य. प्र आर 111 धिरेन्द्रसिंह, आर 103 शेलेन्द्रसिंह, आर 890 पवन पाटीदार के पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन मे असामाजिक तत्वो एंव जिला बदर किये गये आरोपियो की चैकिंग मे रवाना होकर मुखबिर सूचना पर से न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट महोदय जिला मन्दसौर के प्रकरण क्रमांक 52/जिलाबदर/2024 पारित दिनांक 11.06.2024 एंव पृ.क्रं. 1364/आरटीसी/2024 मन्दसौर दिनांक 18.06.2024 का आदेश जारी होकर माननीय जिला मजिस्ट्रेट महोदय के जिला बदर आदेश के पालन मे दिनांक 23.06.2024 को जिला बदर किये गये आरोपी राहुल पिता गोपीलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी सोकडी थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर के द्वारा माननीय न्यायालय के जिला बदर आदेश का उलंघन कर थाना क्षैत्र व जिले की सीमा मे प्रवेश करने पर आरोपी राहुल बावरी को धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 मे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 172/2024 धारा 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी आपराधिक पृवत्ति का है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध है । :नाम गिरफ्तार आरोपी: राहुल पिता गोपीलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी सोकडी थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर जप्तशूदा मश्रूकाः- एक रीयल मी कंपनी का सिल्वर रंग का एंड्रायड मोबाईल, आरोपी का आधार कार्ड़ व नगदी 200/- रूपये सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में उनि नितिन कुमावत थाना इंजार्च थाना पिपलियामंडी, का प्र आर 197 वसीम खान, का कार्य. प्र आर 111 धिरेन्द्रसिंह, प्र आर 560 हरदेश वर्मा, आर 103 शेलेन्द्रसिंह, आर 890 पवन पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।