KHABAR : अवैध बजरी से भरे 6 डम्पर व 1 टेलर डिटेन, साडास थाना पुलिस ने करीब 260 टन अवैध बजरी जब्त की, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 19, 2024, 6:24 pm Technology

चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई। साडास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 06 डम्पर व एक ट्रेलर में भरी 260 टन करीब अवैध बजरी को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन हेतु कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन मे शुक्रवार को थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द उ.नि. के निर्देशन में एएसआई गोपालसिंह, हैड कानि. राधेश्याम, कानि. मक्खनलाल व सुरेशनाथ द्वारा 6 डम्पर व एक ट्रेलर में अवैध रूप से भरी करीब 260 टन बजरी को डिटेन कर थाना पर खडा करवा कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग चितौडगढ को सुचित कराया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });