नीमच - पंजाबी समाज द्वारा सर्दी से बचाव के लिए 25 ऊनी जर्सी वितरित करी पंजाबी समाज अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैंटाब मै शनिवार को 25 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी जर्सी वितरित की बिना जर्सी पहने आए कई बच्चों को जब नई जर्सी मिली तो उनके चेहरे पर खुशी छा गई जो बच्चे आज स्कूल नहीं आए थे उनके लिए भी वहां के स्टाफ को उनकी जर्सी प्रदान की गई अगले हफ्ते पंजाबी समाज द्वारा कचोलिया बस्ती में भी जरूरतमंद बच्चों को जर्सी वितरित की जाएगी इस मौके पर समाज के अशोक छाबड़ा सिद्धार्थ छाबड़ा और विद्यालय के स्टाफ रचना मेहरा मधु मीणा शाकीर शाह मोनू शर्मा आदि लोग मौजूद थे