नीमच। हजरत इमाम हुसैन व हसन के त्याग और बलिदान को याद करने के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मोहर्रम पर्व मनाया जाता है। ताजिये निकाले जाते हैं। अखाड़े में लड़के अपने जोहर का प्रदर्शन करते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के द्वारा अखाड़े के उस्तादों का साफा पहनाकर सम्मान जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने किया। आजम उस्ताद अखाड़े के उस्ताद नईम चौधरी, हैदरी अखाड़े के मुन्ना सम्राट, बृजभान अखाड़े के उस्ताद गफूर भाई, कलगिरी अखाड़े के मुन्ना भाई प्रिंस, औबरी उस्ताद, शाहरूख चौधरी, बेंडमास्टर साबिर भाई, बाबुल बैंड के सुहेल मसूदी का कांग्रेसजनों द्वारा साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बृजेश सक्सेना, जिला संगठन मंत्री बृृजेश मित्तल, वरिष्ठ नेती मधु बंसल, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, विमल शर्मा, मनोहर अंब, व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल, इलियास भाई, जगदीश दुल्ला पहलवान, प्रमोद गोधा, गौरव गोयल, पार्षद इकबाल भाई, जावेद दुर्रानी, अनिल विनायका ने भी सम्मान समारोह में शिरकत की।