KHABAR : नीमच जिला बार एसोसिएशन एवं गोमाबाई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर जिला न्यायालय में आयोजित।

MP44NEWS July 19, 2024, 7:54 pm Technology

नीमच। नीमच जिला एवं सत्र न्यायालय में आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नीमच जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष जोशी ने नीमच हेडलाइंस को चर्चा में बताया कि नीमच जिले के एडवोकेट अपने केस को लेकर लंबे समय तक लेखन का कार्य करते हैं एवं कंप्यूटर पर भी कार्य करते हैं। ऐसे में नेत्र ज्योति कमजोर हो जाती है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए नीमच जिला बार एसोसिएशन एवं गोमाबाई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला बार एसोसिएशन कार्यालय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 80 वकीलों ने नेट परीक्षण के लिए अपना पंजीयन करवाया। गोमाबाई की सफल नेत्र परीक्षण टीम ने सभी वकीलों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर के दौरान सभी वकीलो ने आज के शानदार शिविर की प्रशंसा करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड. मनीष जोशी का आभार माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });