KHABAR : न्यायालय परिसर नीमच में नेत्र रोग परीक्षण शिविर सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 20, 2024, 5:50 pm Technology

नीमच, प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने शुक्रवार को अभिभाषक संघ नीमच के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में 137 अभिभाषकों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार परामर्श दिया तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया । गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन के अनुसार गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ और सहायकों के दल ने शिविर में आधुनिकतम जांच उपकरणों के साथ अभिभाषकों की आंखों में दृष्टि दोष , कालापानी , नासूर , मोतियाबिंद , आंख के पर्दे में दोष और अन्य रोगों के बारे में सभी प्रकार से सघन जाँच की और उपयुक्त उपचार हेतु परामर्श दिया । शिविर में नेत्र परीक्षण के अनुसार 20 अभिभाषकों को जटिल नेत्र रोगों की स्थिति में आँखों के बेहतर उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच के लिए रेफर किया गया जबकि 46 अभिभाषकों को नजर के चश्मे हेतु नम्बर प्रदान किये गए । शिविर से लाभान्वित होने वाले अभिभाषको तथा संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी का शिविर के सफल आयोजन में गोमाबाई नेत्रालय स्टॉफ के योगदान की सराहना करते हुए आभार प्रदर्शित किया । नेत्रालय प्रबंधन की ओर इस अवसर पर कहा गया कि , नेत्र रोग निदान और अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय अभियान को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में नेत्रालय प्रबंधन हमेंशा तत्परता से सहयोग और सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });