KHABAR : प्रतिभा सपुरस्कारम्मान एवं वितरण समारोह 28 जुलाई को नेवड़ में, ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश संस्था द्वारा 5th व 8th के छात्र, छात्राओं का किया जायेगा सम्मान, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 20, 2024, 6:09 pm Technology

नीमच - ग्रामीण अंचलों में निवासरत प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने की दृष्टि से ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश (सामाजिक संस्था) विगत कई वर्षों से सतत कार्य कर रही है। मंच की कार्यशैली अनुसार प्रतिभाओं का सम्मान, श्रेष्ठ व प्रेरणादायी कार्य करने वालों का सम्मान, ग्रामीण अंचलों की दुर्लभ प्रतिभाओं का सम्मान, कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले किसानों का सम्मान व कृषक संगोष्ठी, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कैरियर काउंसलिंग शिविर, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता शिविर, विद्यालयीन छात्र, छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास की दृष्टि से खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेकों गतिविधियों के आयोजन के लिये कार्य करता है। इसी दृष्टि से ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश (सामाजिक संस्था) के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी के नेतृत्व में कक्षा 5th व 8th की बोर्ड परीक्षा में 75% व उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र, छात्राओं का सम्मान व मंच की पूर्व में आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 28 जुलाई 2024, रविवार को प्रातः 10:30 बजे से भरभड़िया रोड़ स्थित खाती समाज धर्मशाला परिसर नेवड़ में आयोजित किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री पाटीदार के मार्गदर्शन में जिला संयोजक अर्जुन पाटीदार, जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार, नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी, जीरन तहसील संयोजक पवन शर्मा, सह संयोजक सदाशिव सेन, जावद तहसील संयोजक कोमल लक्षकार सहित पदाधिकारी प्रतिभा सम्मान समारोह की भव्यता को लेकर तैयारियों में लगे है। श्री पाटीदार ने बताया कि मंच के लक्ष्य अनुसार शासकीय व अशासकीय विद्यालय की कक्षा 5th व 8th की 350 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी नेवड़ ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });