नीमच। जीरन नगर परिषद की महिला सफाईकर्मी द्वारा दरोगा की चप्पलों से पिटाई और उसका वीडियो बनवाकर वायरल करने का मामला उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है। इस घटना के विरोध में दरोगा के पक्ष में सीएमओ सहित नप के कर्मचारियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। सफाई दरोगा कैलाश भट्ट ने बताया कि सफाई को लेकर मिल रही शिकायतों के संबंध में महिला सफाईकर्मी को निर्देशित कर रहे थे। लेकिन महिला ने सोची समझी साजिश के तहत मोबाइल रिकार्डिंग चालू करवाकर विवाद किया और मारपीट की। फिर वीडियो वायरल किया। दरोगा का कहना है कि उन्होंने प्रतिकार करने की बजाय किसी प्रकार की अशोभनीय स्थिति न बने इसके लिए खुद वहां से चले जाना उचित समझा। बताया गया है कि पूर्व में भी महिला कर्मी सफाई संबंधी शिकायत पर पार्षद के साथ अभद्रता कर चुकी है। पुलिस थाने पर दिए ज्ञापन में घटना की जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई है।