अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता हैं की स्वर्गीय किशनलाल जी वर्मा की धर्मपत्नी एवम मधुसूदन ,हरीश, धर्मेंद्र की माताजी एवम रजनीकांत ( दीपू) ,नितेश ,आयुष की दादीजी एवम अध्विक की परदादाजी श्रीमती कमला बाई जी वर्मा का स्वर्गवास दिनाक 21.09.2024 शनिवार को हो गया है जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 4 बजे निज निवास स्थान माहेश्वरी मोहल्ला नीमच सिटी से सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम पर जावेगी। शोकाकुल परिवार वर्मा ( गुर्जर) परिवार