पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में डॉयल-100 सेवा संचालित की जा रही है। जिला नीमच के पुलिस थानों एवं चौकियों में कुल 12 डॉयल-100 संचालित होकर प्रतिदिन डॉयल-100 पर 40 से 45 इवेंट प्राप्त होते है, जिन पर डॉयल-100 स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की जाती है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा डॉयल-100 की प्रतिदिन मानिटरिंग की जाकर प्रभारी अधिकारी डॉयल-100 निरीक्षक रेडियों मनीष गहलोत को डॉयल-100 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते है। दिनांक 19.07.24 को पुलिस थाना नीमच केंट की डॉयल-100 एफआरवी-1 पर रात्रि कॉलर रोशन जैन निवासी धार द्वारा बताया गया कि मै मेरे परिवार सहित कार से जिसमें अधिकांश महिलाएं है, सांवरिया सेठ से दर्शन उपरांत नीमच होते हुए धार जा रहा था, कि नयागांव से आगे हाईवे पर एक अज्ञात वाहन द्वारा जिसमें कुछ नवयुवक बैठे थे, हमे ओवर टेक कर रोकने की कोशिश की गई एवं सगराना के पास गाड़ी को रूकने हेतु धमकाया जाने पर मेरे द्वारा तत्काल डॉयल-100 को कॉल किया जाने पर प्रआर. गणेश यदुवंशी एवं पायलेट मुस्तकीम द्वारा इवेंट पर त्वरित कारवाई करते हुए मौके पर पहुँचे व ईशान जैन निवासी धार से जानकारी प्राप्त कर परिवार को उनके वाहन सहित भरभडिया फंटे पर सकुशल छोड़ा जाकर परिवार को गन्तव्य की और रवाना किया गया। सराहनीय कार्यः- उक्त कारवाई में एफआरवी ड्युटी में लगे प्रआर. गणेश यदुवंशी एवं पायलेट मुस्तकीम का सराहनीय योगदान रहा ।