BIG_NEWS : अंधे मोड़ पर ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, घायल ड्राइवर-क्लीनर नीमच रेफर, सिंगोली में ग्राम ताल के पास हादसा, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 22, 2024, 5:03 pm Technology

सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम ताल के पास अंधे मोड़ पर रविवार शाम एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर दोनों घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ताल में रविवार शाम करीब 6 बजे पीथमपुर से पेपर रोल भरकर कोटा की ओर जा रहे ट्रक (क्रमांक आरजे 53 जीए 1097) अंधे मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार ड्राइवर विष्णु पिता रामपाल (27) साल निवासी ग्राम लादडीया, डिडवाना जिला नागौर राजस्थान और क्लीनर शैतान सिंह पिता नारायण सिंह (24) साल निवासी सीकर राजस्थान घायल हो गए। जिन्हें पास ही स्थित ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को नीमच रेफर किया गया है। अंधे मोड़ पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रतीक चिन्ह एवं स्पीड ब्रेकर न होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });