गुरु पुर्णिमा पर्व पर ग्राम घसुंडी बामनी बिसलवास कलां मार्ग के मध्य पर्वतमाला स्थित व्यैंक्टेश्वर महादेव मंदिर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति द्वारा योग ऋषि स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी की वंदना स्तुति के साथ गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया। भारत स्वाभिमान न्यास के कार्यवाहक जिला प्रभारी मनोहर भारद्वाज के सानिध्य में सुबह 7 बजे से योग प्राणायाम कक्षा का संचलन हुआ एवं परिव्राजक यज्ञाचार्य अशोक धाकड़ द्वारा गुरु पुजन के साथ स्वच्छ, स्वस्थ्य और समृद्ध भारत की कामना के साथ वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ यज्ञ सम्पन्न किया। गुरु महिमा का स्तुति गान कर जीवन में गुरु की महत्ता को वर्तमान भौतिक युग में अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि गुरु के जीवन दर्शन को अपनाना ही गुरु के प्रति सच्ची श्रृद्धा है। किसान सेवा समिति के विष्णु देव शर्मा ने गुरु पाद पूजन के साथ वर्तमान समय में जैविक खेती की अनिवार्यता और वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण के महत्व बताते हुए कहा कि अगामी 4 अगस्त को जड़ीबूटी दिवस आयोजन हेतु व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।योग गुरु लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी ने कहा कि वैदिक जीवन पद्धति के अनुसरण के साथ जीवन जीते हुए इस मार्ग पर चलने हेतु योग और आध्यात्म को जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग प्राणायाम, आहर विहार के अनुरूप जीवन जीने मात्र से ही व्यक्ति सदैव स्वस्थ्य और निरोगी रह सकता है।इस सत्य को वर्तमान युग में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी ने और आचार्य बालकृष्ण जी ने सिद्ध किया है। भारत ही नहीं अपितु दुनिया के अधिकांश देशों ने योग - प्राणायाम और आयुर्वेद से स्वस्थ्यता के साथ साथ जीवन में समृद्धि प्राप्त की है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग के साथ बी.एस. सी. एम. ए. ग्रेजुएशन योगाचार्य आनंद शर्मा ने कहा कि हम सभी के जीवन में कईं गुरूओं का योगदान रहा है जिसमें योग ऋषि स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी का योगदान सबसे महत्वपूर्ण योगदान है! उनके प्रति कृतज्ञता सदा सदैव हम सब भारतीयों में हमेशा रहना चाहिए और योग को जन जन तक पहुँचाने में सदैव लगे रहना ही उनके प्रति सच्ची कृतज्ञन होगी ! इस अवसर पर 80 वर्षीय ग्राम घसुंडी के योग निष्ठ जीवन के धनी नानुराम नागदा (घसुंडी) का सम्मान किया गया। गुरु पाद पूजन के आयोजन में पतंजलि योग समिति के कार्यवाहक जिला प्रभारी रमेश नागदा, रघुनंदन नागदा (घसुंडी), सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल नायक बिसलवास, युवा आशीष नागदा, विक्रम नायक बिसलवास आदि अनेक ग्राम वासियों ने भाग लिया।