KHABAR : जिले के सभी किसानों को प्रेरित कर 10-10 पौधारोपण करवाएं, निजी उर्वरक डीलरों के स्‍टाक का अभियान चलाकर सत्‍यापन करें-कलेक्‍टर

MP44 NEWS July 23, 2024, 6:36 pm Technology

नीमच . कृषि विभाग जिले के तीनों विकासखण्‍डों में 10-10 हजार किसानों को प्रेरित कर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत 10-10 पौधो का रोपण करवाएं। इसके लिए कृषक संगोष्‍ठी कर किसानों को प्रेरित करें। सभी पटवारी भी पच्‍चास-पच्‍चास किसानों को प्रेरित कर पौधारोपण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर, एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिले में उर्वरक की उपलब्‍धता एवं वितरण की समीक्षा के दौरान कहा, कि कृषि विभाग अभियान चलाकर उर्वरक के निजी डीलरों के गोदामों का निरीक्षण कर स्‍टाक का सत्‍यापन करें। पीओएस मशीन से विक्रय किए गए उर्वरक की मात्रा एवं उपलब्‍ध स्‍टाक का सत्‍यापन करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें, कि किसानों को निर्धारित कीमत पर ही उर्वरक का विक्रय हो।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });