KHABAR : शासकीय भूमि, आबादी भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर कब्‍जा हटवाएं, कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 23, 2024, 7:30 pm Technology

नीमच, जिले में शासकीय जमीनों, आबादी की भूमि पर अवैध रूप से कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवैध कब्‍जा हटवाये। तहसीलदार एवं जनपद सीईओ संयुक्‍त भ्रमण कर मौके पर जाकर कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए भाटखेडी मनासा के संजय विनोद शर्मा के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दिए। ग्राम भागल बुजुर्ग मनासा के बाबुलाल बंजारानेवर्षो पुरानी खाई में खेत का पानी नही निकालने देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार व थाना प्रभारी कुकडेश्‍वर को संयुक्‍त रूप से मौके का भ्रमण कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है। जनसुनवाई में गिरदौडा निवासी चंद्रकला यादव ने कानाखेडा रोड पर अपनी ढाई बीघा जमीन पर सुरेश पटवारी व्‍दारा किए गए अवैध कब्‍जे हो हटाने तथा खेत के टुकडे-टुकडे कर विक्रय से मिली राशि दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर जैन ने प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख नीमच को प्रकरण की जांच कर संबंधित सुरेश पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कीरता की लीलाबाई भील के आवेदन पर कलेक्‍टर ने सिविल सर्जन नीमच की लीलाबाई की सर्जरी एवं उपचार करवाने के निर्देश दिए। नाईयों की गली नीमच सिटी निवासी शोकीन लाल जैन नेग्राम पंचायत कानाखेडा में मिले आवासीय भूखण्‍ड पर एक ग्रामीण व्‍दारा किए गऐ अवैध मकान निर्माण को हटाकर भूखण्‍ड का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार नीमच को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में चेनपुरा के मोहनलाल मीणा, पिपलियाहाडा के देवीलाल, बाबुलाल, पप्‍पुलाल, ग्‍वालदेविया के चम्‍पालाल गुर्जर, बघाना की बादाम बाई, बिसलवासखुर्द के बाबुलाल, खजुरिया के रतनलाल, नीलियां के जमनालाल, अयोध्‍या बस्‍ती पिपलियामंडी के रमेश, खोर के भगतराम, सादडी रोड बघाना की लतादेवी, जावद की रामकन्‍याबाई, पिपलोन के भारत पाटीदार, जावद के मोहम्‍मद शरीफ, राजपुरिया की मुन्‍नीबाई, कदवासा के धमेन्‍द्र, मनासा की संगीताबाई, खजूरिया के रामचंद्र, किशन, सांडिया की लीलाबाई आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए। जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्‍टर एवं एडीएम व्‍दारा संबंधित जिला अधिकारियों को दिए गए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });