KHABAR : के वी एस तैराकी टीम रीजनल हेतु ग्वालियर रवाना, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 23, 2024, 7:53 pm Technology

नीमच- नीमच नगर पालिका पूल स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के ख़िलाडी नेशनल तैराक के वी 01 से अस्मि मयंक कटारिया , जितिका राजेन्द्र यादव , सृष्टि गोपाल पोरवाल एवम प्रसुन्न राणा तो के वी 02 से नेशनल पदक विजेता कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल ग्वालियर में दिखाएंगे अपना दम । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच न पा पूल पर एक एकेडमी की तरह प्रेक्टिस चल रही है वहाँ नियुक्त कोच आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी , अभिषेक अहीर व रोहित अहीर की कड़ी मेहनत नजर आ रही है एवं ख़िलाडी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे है । के वी 01 स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं के वी 02 स्पोर्ट्स टीचर कामेंद्र सिंह ने बताया स्कूल के तैराक अच्छा कर रहे है उम्मीद है सभी खिलाडी रीजनल में अच्छा करेंगे और नेशनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे । पूर्व में के वी 01 से शुभम यादव एवं के वी 02 से कनकश्री धारवाल नेशनल में पदक लाकर नीमच को गौरान्वित किया है । जिला तैराकी संघ , स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , न पा पूल स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });