चिंतामन थाना क्षेत्र के लेकोड़ा गांव में शराबी पति अर्जुन डाबी ने घर में सो रही पत्नी की रात में सिर पर हथौड़े से चार वार कर हत्या कर दी, फिर खुद ने भी फांसी लगा ली। पति शराब पीने का आदी था व दोनों मजदूरी करते थे। पति खुद के पैसे तो नशे में उड़ा देता व पत्नी से भी नशा करने के लिए पैसा मांगता था व नहीं देने पर उसे पीटता था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन घर में कलह होता था। मंगलवार शाम को खाना खाने के बाद अर्जुन की 12 साल की बेटी संध्या साड़ू राकेश के यहां सोने चली गई। इस दौरान अर्जुन व धापूबाई के बीच शराब के लिए रुपए नहीं देने पर झगड़ा हुआ। अर्जुन रात में नशा कर घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी सो रही थी। वह हथौड़े से उसके सिर पर तब तक वार करता रहा, जब तक मौत नहीं हो गई। इसके बाद अर्जुन ने उसी कमरे में फांसी लगा ली।