पीड़ित मानवता की सेवा ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है- विधायक दिलीप सिंह परिहार, नीमच24जुलाई (केबीसी न्यूज़) समाज के निराश्रित गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। पीड़ित मानवता की सेवा ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है। समाजसेवी संगठन इसी तरह अपने सामाजिक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से देश के नागरिकों की सेवा करें तो भारत विश्व में सबसे अग्रणी विकसित राष्ट्र बन सकता है। यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहीं । वे ग्राम कनावटी स्थित वृंदावन रिसोर्ट वाटिका एक निजी होटल में पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में आयोजित लायंस क्लब नीमच सेंट्रल के सत्र 2024 25 के शपथ विधि एवं पद स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गरीबों की सेवा करता है परमात्मा उसके जीवन में खुशियां प्रदान करता है। जिस प्रकार मेवाड़ के महाराणा प्रताप को युद्ध के समय आर्थिक संकट आने पर भामाशाह सेठ ने अपने धन के भंडार महाराणा प्रताप को सौंप दिए थे और देश की रक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया था। हम भी दानवीर भामाशाह से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय विकास के लिए पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आए तो वह दिन दूर नहीं जब भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गुरु के शिखर पर स्थापित होगा। पद स्थापना अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 जी1लायन रश्मि गुप्ता ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में श्री कृष्ण ने कहा कि मनुष्य अपना पुण्य कर्म करें तभी उसको अच्छा फल मिलेगा। लायंस क्लब सेन्ट्रल भी समाज सेवा का कार्य करता रहे तो उनका क्लब भी समाज सेवा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।लायन गुप्ता ने अपने अनुसंधान और अनुभव के आधार पर लायंस क्लब के विभिन्न पदाधिकारीयों को श्री कृष्ण के विभिन्न उपकरणों से जोड़कर समाज सेवा की अनूठी प्रेरणा प्रदान की। टेमर के पद को कालचक्र से टेल ट्विस्टर के पद को गोप गोपियों से, डायरेक्टर को पांचजन्य शंख से उपाध्यक्ष के पद को सुदर्शन चक्र से कोषाध्यक्ष के पद को मक्खन से अध्यक्ष के पद को कान्हा से तथा सचिव के पद को बांसुरी से जोड़कर श्री कृष्ण के उपकरणों की कार्यशैली को अपना कर व क्लब की पीन प्रदान कर समाज सेवा का संकल्प दिलाया। गुप्ता ने कृष्ण सुदामा की मित्रता मोर पंख के तत्व को भी परीलक्षित किया । नपा अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा ने कहा कि शहर के विकास में नगर वासियों का भूतपूर्व योगदान होता है ।लायंस क्लब नीमच सेंट्रल भी शहर विकास में और पीड़ित मानवता के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहता है। श्रीमद् भागवत गीता भी कर्म करने की प्रेरणा देती है ।हम भी अपने देश के विकास के लिए सदैव समाज सेवा के काम करते रहे। तभी हमारे जीवन में खुशियां मिल सकती है। जीवन में सत्य कर्म पर चलते हुए लोगों की सहायता करना ही समाज सेवा होती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए लायंस क्लब सेंट्रल सहयोग करें। स्वागत भाषण निवृत्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिया ।सचिव प्रतिवेदन नरेंद्र लोढ़ा ने प्रस्तुत किया। प्रिया कोठारी ने पूर्व प्रांत पाल रश्मि गुप्ता का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। नवीन अध्यक्ष डॉ. संदीप कोठारी ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस के जनक मेल्विन जॉन्स एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया। ध्वज वंदना प्रीति एरन ने, विश्व प्रार्थना निधि जैन ने प्रस्तुत की। लायंस क्लब नीमच सेंट्रल सत्र 20 24 -25 के नवीन अध्यक्ष डॉ संदीप कोठारी सचिव कमल एरन कोषाध्यक्ष अतुल जैन उपाध्यक्ष रितेश नागलिया, गजेंद्र वर्मा, विकास जैन सह सचिव अक्षय गोयल, टेमर योगेश एरन, टेल ट्विस्टर राजीव मोता, कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह चौधरी ,प्रशासनिक सभापति सुनील गगरानी, सदस्यता सभापति आनंद झंवर, सेवा सभापति डॉक्टर दीपक सिंहल, संचार सभापति संजय गर्ग एवं13 चेयरपर्सन 15संचालक मण्डल पदाधिकारी को समाज सेवा के संकल्प के साथ कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित उनके जीवन मूल्य का विशेष संदेश प्रदान कर उसे विषय से जुड़े हुए फिल्मी गीतों की प्रस्तुति के साथ शपथ अधिकारी लायन रश्मि गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पर्ल कोठारी एवं शौर्य कोठारी द्वारा सबका करें स्वागत गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष शरद जैन ,लायंस क्लब नीमच सेंट्रल,छोटी सादड़ी, निंबाहेड़ा, मनासा के पदाधिकारी भी सहभागी बने।कार्यक्रम का संचालन संगीता जारोली ने किया तथा आभार सचिव कमल एरन ने व्यक्त कियानी है कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।