KHABAR : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्रवाई, इस डेरी से लिए दूध के सैंपल, वेरिएशन होने पर स्टेट लेब में होगी जांच, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 25, 2024, 6:55 pm Technology

नीमच के विकास नगर स्थित बंसल चौराहे के समीप सैनी दूध डेयरी पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा विभाग की चलित लैबोरेटरी के साथ पहुंची। टीम ने गाय भैंस के मिक्स दूध का सैंपल लिया है। इसने वेरिएशन पाए जाने पर सैंपल को राज्य लैबोरेटरी जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के द्वारा नीमच कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर जिले के उपभोक्ताओं को अच्छी खाद्य सामग्री मिले और इसी के तहत चलित लेबोरेटरी के साथ रूटीन चेकिंग के दौरान, बंसल चौराहे के समीप नरेश सैनी की सैनी दूध डेयरी पर पहुंचकर कार्रवाई की। जहां पर मिलावट की आंशका के चलते दुध के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए राज्य लैब भेजा जाएगा। यहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });