KHABAR : अनंत शर्मा का म॰ प्रा॰ जूनियर फुटबॉल टीम में चयन, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 25, 2024, 7:11 pm Technology

नीमच: अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा दिनांक 26 जुलाई 24 से 6 अगस्त 24 तक नौ गाँव आसाम में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा जिस के लिए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की टीम का चयन लंबे प्रशिक्षण कैम्प के बाद दिनांक 24 जुलाई को सीहोर में किया गया बुधवार सायं को मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास जी सारंग से टीम ने भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में भेट की इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के डायरेक्टर वीएस यादव , शिव नगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जी ने कहा आप लोग नेशनल में सफल रहे आप सभी को हर साधन उपलब्ध कराया जायेगा टीम जिसमें नीमच ज्ञानोदय स्कूल में अध्ययनरत एवं पी एस टर्फ पर प्रशिक्षण प्राप्त और ज़िला फुटबॉल संघ नीमच में पंजीकृत क्लब ईगल एम सी के खिलाड़ी अनंत शर्म का चयन हुआ इस अवसर पर फुटबॉल संघ नीमच के सभी पदाधिकारी व साथ ही संतोष जी चोपड़ा, अभिनव जी राजा चौरसिया , गजेंद्र जी शर्मा (कोकू) प्रमोद शर्मा, देवेंद्र जी प्रेमी(टोनी बाबा) मयंक सेनी, डॉ नरेंद्र जी कुमावत, अशोक जी बागड़ी, पुष्पेन्द्र जी शर्मा, शंकर कप्तान, मायूर सेनी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की यह जानकारी भी डी॰एफ़॰ए॰ सचिव प्रमोद शर्मा द्वारा आधिकारिक रूप से प्रदान की गई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });