KHABAR : किसानो के खेतो से विधुत मोटर व केबल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 01 आरोपी गिरफ्तार, खेती उपकरणों के साथ 60 लीटर शराब जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 26, 2024, 5:50 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच अभिषेख रंजन के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करो व बदमाशो घरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जीरन द्वारा किसानो के खेत से विद्युत मोटर, केबल व कृषि उपकरण चुराने वाले वाली गैंग का पर्दाफास किया गया। दिनांक 24.07.2024 को पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबीर सूचना पर चीताखेडा में नाकाबंदी कर चैकिंग करते छोटो लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 से आरोपी सुरज पिता पारसमल मींणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब व किसानो के खेतो से चोरी किए गए कृषि उपकरण फुव्वारे, स्टाटर, स्वीच, विधुत मोटर के टुटे हुए टुकडे, एक लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 जप्त किये गए है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में जीरन क्षैत्र में अपने साथियो के साथ मिलकर खेतो से कृषि उपकरण चोरी करना व अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण कर तस्करी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है। फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने पर अन्य सम्पत्ति संबंधित प्रकरणो मे पूछताछ कर कार्यवाही की जावेगी। घटना के संबंध में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। नाम आरोपी :- गिरफ्‌तार आरोपी 1-सुरज पिता पारसमल मीणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा थाना जीरन फरार आरोपी 1- प्रकाश पिता भेरूलाल मीणा नि० धामनिया जागीर, 2-भेरूलाल पिता घनराज मींणा नि० धामनिया जागीर, आदि 02 उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरी० मनोज सिंह जादौन व थाना जीरन पुलिस टीम की सराहनीय व प्रशंसनीय भुमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });